बसपा ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीम रावअम्बेडकर जी का 61वा परिनिर्वाण दिवस सेक्टर 37 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनायागया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ मंडल के मंडल कॉर्डिनेटर माननीय मुरारीलाल एडवोकेट थे। कार्यक्रम का संचालन मुस्लिमसमाज के मेरठ मंडल के महासचिव अजीत सहाय ने किया। इस मौके लखनऊ से उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसदबहन कुमारी मायावती जी का लाइव भाषण बड़ीस्क्रीन लगाकर प्रसारित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि मुरारीलाल एडवोकेट नेकहा की बाबा साहब ने जो बलिदान दिए आज उन्ही की वजह से हम सब लोग एक मंच पर है। बाबा साहब ने सदैव शोषितो, मज़लूमो,दलितों, अल्पसंख्यको और ख़ास तौर पर मुस्लिम समाज के लोगो और ओबीसी समाज के लोगो के उत्थान की लड़ाई लड़ी और उन्हेंउनके हक़दिलाये। और उन्ही के सिद्धांतोऔर आदर्शो पर चलकर बहन जी ने 4 बार सर्व समाज की सरकार बनायीं। बसपा प्रत्याशी नेकहा की बहन जी सदैव सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलती है और समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती है और बाबा साहब केविचारो और सिद्धांतो पर अगर कोई पार्टी अमल कर रही है तो वो सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही है। क्योकि भाजपा और सपाको दलितों की याद सिर्फ औरसिर्फ बाबा साहब की जयंती और पुण्यतिथि पर आती है और उसके बाद वो दलितों को भूल जाते है। इसबार प्रदेश का एक-एक दलित और मुस्लिम संगठित होकर सर्व समाज के साथ मिलकर प्रदेश में 300+ सीटों के साथ पूर्ण बहुमत कीसरकार बनायेगे। इस मौके पर सतीश चंद्र मिश्रा, जिला प्रभारी जीतेन्द्र एडवोकेट, जिला प्रभारी महिपाल सिंह, बामसेफ के जिलासंयोजक वीरेंदर सिंह, आर.पी.बर्मन, विधान सभा अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश, चौधरी जाकिर अली, नरेश प्रधान, अविनाश यादव, अनसजावेद, रविन्द्र गुर्जर,नरेश गौतम, नरेश गौतम सदरपुर, ओमप्रकाश कश्यप, रवि शर्मा, राणा मुख़र्जी, नथोली सिंह, राजकुमार चौधरी,जिले सिंह यादव, प्रत्याशी पत्नी पूजा मिश्रा, ज्योत्स्ना भट्ट, बीना शर्मा, खुर्शीदा बानो, नोनू सरना, योगीन्द्र पंडित, कालू पंडित, इन्दरपंडित, मयंक गुप्ता, उदय राम प्रधान, रहीस अहमद,हाजी हामिद, शाहरुख़ भाई, सरफराज भाई, हाजी इलियास, नौशाद अली, मेहबूबअली, फज़लभाई, बाबूलाल वर्मा, सोनी नागरसहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।