नोएडा में श्रमिक उत्पीडन चरम सीमा पर -गंगे श्वरदत्त शर्मा

नोएडा, मैसर्स -निधि इन्टर प्राइजेज इम्पेरियल गारमेन्ट व ओरियन्टल इन्टर, प्राईजेज जो कि प्लाट सं0 ए-52, 60 व 73 सैक्टर-4 नोएडा में संचालित है के मालिकान श्रम कानूनों का खुला उल्लंधन करते हुए कारखाना चलाते आ रहे जो भी श्रमिक प्रबन्धकों के उत्पीडन शोषण के खिलाफ आवाज उठाते है उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है और उन्हें वेतन एवं अन्य देय पावनों का भी भुगतान नहीं किया जाता है ऐसे ही नौकरी से निकाले गये 21 कर्मचारियों ने गुरूवार 8 दिसम्बर 2016 को वस्त्र सिलाई उद्योग कामगार यूनियन सीटू के नेतृत्व में कम्पनी के मुख्यद्वार के समक्ष धरना शुरू किया गया धरनारत श्रमिकों को सीटू जिलाध्यक्ष एवं नोएडा विधानसभा से माकपा प्रत्याशीं गंगेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा में श्रमिकों का उत्पीडन चरम सीमा पर है क्योंकि सरकार एवं श्रम विभाग जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते उद्योगपतियों में कानून का भय समाप्त हो गया और वे निरकुंश होकर मजदूरों का शोषण कर रहे सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि इस उत्पीडन के खिलाफ नोएडा के मजदूरों को संगठित करके बड़ा आन्दोलन किया जायेगा धरने में सीटू जिला कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद उपाध्यक्ष भरत डेन्जर एवं श्रमिक निर्मण कुमार, चन्दकान्त, शम्भू कुमार, पिताम्वर, आनन्द, पंकज, दुर्गानन्द, सतेन्द्र विक्रम, सुरेन्द्र, श्याम विनोद आदि लोग शामिल रहे।