कल २६ जनवरी गणतंत्र दिवस की शाम को नोएडा की करीब ६० सक्रिय समाज सेवी संस्थाओं के मुख्य संचालकों की एक अनौपचारिक संगीतमयी मुलाकात चाय नाश्ता के साथ आयोजित हुई,
जिसको आयोजित करने में नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव , नवोरा के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर और आयोजन स्थल और अन्य तैयारी कराने वाले हाई रैंक कॉलेज के प्रबंधक प्रो. राजेश सहाय जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि नोएडा के अंदर जितनी भी समाज सेवी संस्थाएं काम कर रही है वो एक दूसरे को आपस में जाने, दूसरों के कार्यों को जाने, आपसी सामंजस्य और तालमेल से एक कदम बढ़ कर कार्य करें और नोएडा को एक विशेष पहचान दिलवाए।
नोएडा के अंदर ही नहीं शायद पूरे देश में आज तक इस तरह से इतनी समाज सेवी संस्थाएं एक साथ नहीं जुड़ी है,
इन संस्थाओं को जोड़ने का प्रयास काफी सालो से श्री अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा किया जा रहा है,
लॉक डाउन के समय भी विधायक पंकज जी के साथ मिलकर भी सभी ने साथ काम किया और कई ऑन लाईन बैठकें भी सम्पन्न हुई थीं।
कल सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस श्री एन पी सिंह जी पहुंचे , उन्होनें कहा कि इस प्रयास को और गति देने की आश्यक्ता है,
थोडे थोडे समय पर प्रेजेंटेशन के साथ बैठक होनी चाहिए।
नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी भी उपस्थिति रहे उन्होंने बताया कि करोना काल मे कैसे इन संस्थाओं ने काम किया और सभी की बहुत प्रशंसा की,
महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम जी ने इस प्रयास की बहुत सराहना की और बताया कि कैसे नोएडा की तस्वीर बदलती जा रही है, और इस तरह के प्रयास से तो नोएडा की पहचान ही अलग बन सकती है।,
देश भक्ति गानों से शाम को संगीतमय करने के लिए श्री पंकज माथुर, सपना भटनागर, सोमेश्वर शर्मा रूप राजेंद्र सिंह और वॉइस किड्स की फाइनलिस्ट श्रेया बासु उपस्थित रहीं।
इस आयोजन मे मुख्य रूप श्री जमील अहमद, वैद्य अचित्य त्रिपाठी, बिपिन मलहन, फुनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा व सचिव के के जैन, विमलेश शर्मा, त्रिलोक चंद, महेश सक्सेना, अनूप खन्ना व शहर के सभी सक्रिय समजसेवी संस्थाओं के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।