कांग्रेस एवं सपा के संयुक्त उम्मीदवार सुनील चौधरी ने गुरूवार को सेक्टर-18 से रोड शो निकाला। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर एवं पूर्व प्रत्याशी पंडित ओमदत्त शर्मा मौजूद रहे। रोड-शो सेक्टर-18 से शुरू होकर सेक्टर-19, 20, 21, 12-22, 55, 56, चौड़ा रघुनाथपुर, सेक्टर-62, 71, 74, 75, होशियारपुर, सेक्टर-51, 50, बरौला, सेक्टर-49, 47, 48, हाजीपुर, गेझा, भंगेल, सलारपुर, सदरपुर, छलेरा, सेक्टर-38, 39, 31, 27, 8, 9 होते हुए सेक्टर-10 में समापन हुआ। रोड-शो में हजारों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मोटरसाइकिलों व कारों पर सवार होकर निकले। रोड-शो के दौरान प्रत्याशी सुनील चौधरी का लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। रोड-शो के दौरान युवाओं के साथ बुर्जुगों ने भी सुनील चौधरी को अपना पूरा समर्थन देकर जिताने का भरोसा दिया। रोड-शो के दौरान पार्टी पदाधिकारियों व समर्थकों ने लोगों से सुनील चौधरी को वोट देकर जिताने की अपील की। महिलाओं की टीम ने प्रीति चौधरी के नेतृत्व में एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, डुप्लैक्स सेक्टर-82, श्रृमिक कुंज-110, 93, 99, 100 में घर-घर जनसंपर्क कर सुनील चौधरी के लिए वोट देने की अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए सपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि जिस तरह लोगों का समर्थन व उत्साह रोड-शो के दौरान देखने को मिला। उससे यह सुनिश्चित हो गया है कि जनता सुनील चौधरी को आगामी 11 फरवरी को होने वाले मतदान में जिताकर विधानसभा भेंजने का काम करेंगी। जनता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा कर रही है। लोग विकास चाहते है इसलिए जुमलेबाजी करने वाली पार्टी के झांसे में नहीं आने वाले है। जनता दोबारा अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस-सपा के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि आप लोगों का उत्साह व पूर्ण समर्थन मिल रहा है, इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। इसी तरह 11 फरवरी को मतदान के दिन भी अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेंजने का कार्य करें। आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी कसौटी पर खरा उतरूंगा। आपने सभी पार्टियों को मौका देकर देखा लेकिन उन्होंने नोएडा के विकास के लिए जो कार्य होना चाहिए था, वो नहीं कर पाए। जबकि सपा सरकार ने प्रतिनिधि ना होने के बावजूद भी नोएडा में विकास के ऐतिहासिक कार्य किए। अगर आप मुझे मौका देते है तो मैं नोएडा के विकास के साथ आपके मान-सम्मान की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर वीरसिंह यादव, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे, महेश यादव, मुन्ना आलम, सैय्यद अफाक, सुखदेव शर्मा, सतेंद्र शर्मा, शिवव्रत तिवारी, विकास यादव, फूलसिंह, अब्दुल गफ्फार, विवेक मिश्रा, ओमपाल राणा, बबलू चौहान, ललित अवाना, लियाकत चौधरी, गौतम अवाना, विक्रम चौधरी, महेंद्र यादव, पुरूषोतम नागर, आश्रय गुप्ता, प्रवीण शर्मा, शिवशंकर गुप्ता, शाहबुद्दीन, रमाकांत सिंह, फकर अली, मोहम्मद नदीम, विवेक मिश्रा, सूरज राणा, देवेंद्र गुर्जर सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।