टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25 जुलाई 2023): 24 जुलाई, सोमवार को इंदिरा गांधी कला केंद्र, सेक्टर- 6 नोएडा में “गुरु पूर्णिमा महोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके, ख्वाति प्राप्त कई कला गुरुओं एवं उनके शिष्यों ने संगीत एवं नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन फॉर कृष्ण कला एवं एजुकेशन सोसायटी की निर्देशिका एवं कथक नृत्यांगना डॉ अनु सिन्हा ने किया।
इस विशाल शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम में देश के जाने-माने कलाकार एवं गुरुओं ने कला एवं संस्कृति के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए अद्भुत प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि इस मशीनी युग में स्वास्थ्य, लाभ, समाज कल्याण एवं शिक्षा से जुड़कर अपने आप को कैसे सक्षम बनाया जा सकता है। अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने यह भी समझाने का प्रयास किया कि संगीत एवं नृत्य आपको सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि आध्यात्म के मार्ग से रोजगार उपलब्ध कराते हुए एक जिम्मेदार एवं जागरूक सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में भी विकसित करता है। इस मौके पर कई नामचीन संस्कृति मंत्रालय द्वारा फैलोशिप प्राप्त कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश की और इसके माध्यम से सनातन संस्कृति की विरासत को भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक एवं ख्वाति प्राप्त कथक नृत्यांगना डॉ अनु सिन्हा ने अपने संबोधन में गुरु- शिष्य परंपरा के विषय में कई बातें कही। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप एक- एक पौधा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ पीके दवे, डॉ रमेश चंद्र गॉड, उपेंद्र कुमार सिंह, राजशेखर, दलीप पटेल, सारिका अग्रवाल, टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली और अनुज अग्रवाल उपस्थित रहे। नृत्य कलाकारों में डॉ कल्पना भूषण, भरतनाट्यम – कूचीपुड़ी नृत्यांगना निर्देशिका एवं संचालिका कल्पना कला केंद्र; डॉ ज्योति श्रीवास्तव ओडीसी नृत्यांगना एवं फाउंडर डायरेक्टर वैशाली कला केंद्र; विदुषी मऊ माला नायक गुरु एवं संचालिका रुद्राक्ष; विदुषी श्रुति सिन्हा प्रमोटर सीपा; अनिल खींची , गुरु एवं जयपुर घराने की तैयार नृतक, करण गंगानी युवा पीढ़ी के बेजोड़ नृतक; विदुषी जया प्रियदर्शनी लखनऊ घराने की नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
सभी कलाकारों के शानदार प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण नृत्यमय हो गया और वहां उपस्थित सभी अतिथि एवं दर्शक झूमते हुए नजर आए। वहीं अतिथियों के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। आयोजन समिति के सराहनीय प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलता के शीर्ष पर पहुंचा।इस कार्यक्रम का ऑनलाइन मीडिया पार्टनर टेन न्यूज़ ने अपने यूट्यूब चैनल से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया ।