टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (05 अक्टूबर, 2023): नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में भी एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना हो इसलिए नोएडा प्राधिकरण के कई कार्यकर्ता इस अभियान के तहत जगह-जगह जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की बात कह रहे हैं।
नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्राधिकरण की ओर से सेक्टर 83 के वेंडिंग जोन में एंटी प्लास्टिक ड्राइव अभियान चलाया गया। जहां सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और कपड़े की थैली का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। इसकी कई तस्वीरें नोएडा अथॉरिटी के द्वारा सोशल मीडिया पर भी साझा की गई और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।।