टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01 जनवरी 2024): नव वर्ष 2024 के पहले ही दिन उत्तर प्रदेश सरकार ने 36 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी 36 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट में नोएडा में तैनात डीसीपी हरीश चंदर का नाम भी शामिल है। अब हरीश चंदर डीआईजी रैंक के अधिकारियों में शामिल हो गए हैं।
बता दें नए साल के पहले दिन सोमवार को नोएडा डीसीपी हरीश चंदर के प्रमोशन की खबर सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नोएडा डीसीपी हरीश चंदर (IPS) को पुलिस उपमहानिरीक्षक व रामबदन सिंह(IPS) को सेलेक्शन ग्रेड पर प्रोन्नति मिलने पर रैंक प्रतीक लगाकर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
जानिए कौन हैं हरीश चंदर
हरीश चंदर उत्तर प्रदेश कैडर में 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। हरीश चंदर को गौतमबुद्ध नगर के सेंट्रल जोन के डीसीपी थे और अब नोएडा जोन के डीसीपी है।।