Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 37 में आग का तांडव, पेट्रोल पंप के पास लगी भीषण आग

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12 जून 2024)

थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 37 में पेट्रोल पंप के नजदीक दुकान में आग गई। आग ने देखते ही देखते अपना दायरा बढ़ा लिया, आग को बढ़ता देख लोगो में अफरा तफरी मच गई। हालाकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड की 10 गाडियों की मदद से आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया है, दमकल विभाग की टेक्निकल टीम द्वारा आग लगने के कारण की जानकारी एकत्रित की जा रही है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 37 में रात करीब 10 बजे एक पेट्रोल पंप में आग लग गई। सीएफओ और उनकी टीम तुरंत यहां पहुंची और करीब 10 फायर टेंडर भी बुलाए गए। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

CFO प्रदीप कुमार का कहना है कि शुरुआती चरण में आग का दायरा बहुत ज्यादा था, इसलिए 10 गाडियां मौके पर पहुंची। पेट्रोल पंप नजदीक होने के कारण हमारे कई आल्हा अधिकारी भी यहां पहुंचे हैं। एवं सभी ने एकजुट होकर डेढ़ घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।।