टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13 नवंबर, 2024): गौतमबुद्धनगर जिले के कार्यालय परिसर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर (outstanding taxes for commercial vehicles) पर दी जा रही शत-प्रतिशत छूट (100% waiver) के प्रावधान के बारे में जानकारी देना था। बैठक में बस एसोशिएशन के पदाधिकारियों और बस संचालकों (bus association officials and operators) को बताया गया कि वे इस योजना का लाभ (benefit of the scheme) उठाकर बकाया कर की राशि जमा करवा सकते हैं और शास्ति (penalty) से पूरी तरह छूट प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में गौतमबुद्धनगर जिले के विभिन्न बस संचालक, एसोशिएशन के पदाधिकारी, और वाहन स्वामियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कोशल अग्रवाल, सचिन कुमार, सुरेश कुमार, विजय पाल, अमित कुमार, गौरव चौधरी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि यह छूट योजना (tax waiver scheme) व्यवसायिक वाहनों के लिए एक अवसर है, जिससे वे अपने बकाया कर को बिना जुर्माना के (without penalty) चुकता कर सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।