New Noida के गांवों का निरीक्षण, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 नवंबर, 2024): 18 नवम्बर 2024 को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. के नेतृत्व में एक टीम ने “न्यू नोएडा” (New Noida) क्षेत्र के अधिसूचित ग्रामों (Notified Villages) का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष रूप से ग्राम-जोखाबाद (Gram Jokhabad) और ग्राम-सांवली (Gram Sanwali) का दौरा किया गया, जहाँ अस्थाई कार्यालय (Temporary Office) हेतु भूमि की उपलब्धता (Land Availability) और उपयोगिता (Utilization) का मूल्यांकन किया गया।

टीम में नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officials) शामिल थे, जिसमें विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद (Mahendra Prasad), क्रान्तिशेखर सिंह (Krantishankar Singh), महाप्रबंधक लीना सहगल (GM Leenu Sehgal), डी.जी.एम. विजय रावल (DGM Vijay Rawal), तहसीलदार शशि कुमार (Tehsildar Shashi Kumar) और धर्मवीर भारती (Dharmveer Bharti) शामिल रहे। इन अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण (Field Visit) के दौरान न्यू नोएडा क्षेत्र (New Noida Area) में कई गांवों का निरीक्षण किया और भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।

इसके बाद, सिकंदराबाद स्थित यूपी पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस (UP PWD Guest House in Sikandrabad) में एक बैठक (Meeting) आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने निर्देश दिए कि Eastern Peripheral Expressway के साथ जहां जीटी रोड (GT Road) अलग होती है, वहां से लगे हुए गांवों का अधिग्रहण कार्य (Acquisition Process) जल्द शुरू किया जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधानों (Village Heads) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों (Prominent Members) से बैठक करने और आपसी समझौते (Mutual Agreement) के आधार पर भूमि क्रय (Land Purchase) प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

यह कदम “न्यू नोएडा” के विकास (Development of New Noida) को तेज करने और परियोजनाओं (Projects) के लिए आवश्यक भूमि (Land) के अधिग्रहण में सहायक होगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।