टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29 नवंबर 2024): गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-16 में एक कार में आग लगने की घटना सामने आई है। जब एक युवक दिल्ली की ओर से नोएडा की तरफ आ रहा था तब यह घटना माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय कार चालक अकेले ही गाड़ी चला रहा था। जैसे ही कार डीएनडी पर माइक्रोसाफ्ट कार्यालय के पास पहुंची, तो अचानक उसमें धुआं निकलने लगा। यह देख चालक ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।कार में आग की लपटें उठने लगीं, जिससे गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर फायर टेंडर भेजा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
कार चालक ने जैसे ही गाड़ी में धुआं देखा उसने तुरंत बाहर कूद कर अपनी जान बचा ली , समय रहते अगर गाड़ी से बाहर न कूदता तो और भी गंभीर स्थिति हो जाती ।अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम सक्रिय हो गई थी। आग लगने के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने इस हादसे को और बढ़ने से रोक लिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।