नोएडा : भैंसा-बुग्गी के सामने वाहन रोकने पर हो रहे चालान , ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नोएडा : भैंसा-बुग्गी के सामने वाहन रोकने पर हो रहे चालान , ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाही

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भैंसा बुग्गियों से फल और सब्जी खरीदने वाले 107 वाहन चालकों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया है।
दरअसल, एक्सप्रसवे के किनारे भैंसा-बुग्गी पर फल-सब्जी आदि बेचने के लिए लोग खड़े रहते हैं। इनसे खरीदारी करने के लिए लोग वाहन को रास्ते में खड़ा कर देते हैं। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से नो पार्किंग में वाहन खड़े होने की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस उनका चालान कर रही है।
एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया है कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर रोड के किनारे बिक रहे फल आदि खरीदने के लिए गाड़ी रोकने से वहां हादसे का खतरा बना रहता है। जिसे लेकर इन वाहनों का चालान किया जाता है। साथ ही इन भैंसा-बुग्गियों को भी हटाया जाता है।

आपको बता दे कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस कार्यवाही से एक्सप्रसवे के किनारे भैंसा-बुग्गी पर फल-सब्जी आदि बेचने वालों पर अंकुश लगेगा , साथ ही बड़ा हादसा भी नही होगा ।