ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर चैलेंजर्स ग्रुप ने कराई वाद-विवाद प्रतियोगिता।

नोएडा। आज दिनांक 9/11/2021 को चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित सेक्टर 22 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला में सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने “ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली” के विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। पाठशाला की छात्रा शिवानी ने ऑनलाइन क्लास के महत्व को बताते हुए कहा की इससे छात्रों के लिए एक दिनचर्या बनाने में मदद मिली है ताकि सभी के पास प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष लक्ष्य हो। वहीं, छात्र गोलू ने अपने विचार रखे की कई छोटे शहरों, झुग्गी-बस्तियों और गांवों में खराब इंटरनेट गति के साथ-साथ मोबाइल न होना भी उनकी शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी समस्या बन कर सामने आई। चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा की पाठशाला में बच्चों को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उनके चहुंमुखी विकास के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न हो और छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहना करते हुए और अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसमें 40 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।