नोएडा मे विदेशी कम्पनी ने मशीन के नाम पर 66 ल ाख रूपये ठगे

नोएडा – सेक्टर 63 स्थित एक पैकेजिंग कंपनी से फर्जीवाड़ा कर करीब 66 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली फेज तीन में इस मामले में केस दर्ज हुआ है और साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र (सीसीसीआइ) मामले की जांच कर रहा है। सीसीसीआइ के इंस्पेक्टर विवेक रंजन राय ने बताया कि सेक्टर 63 स्थित पैकेजिंग कंपनी राजा उद्योग प्राइवेट लिमिटेड ने करीब दो वर्ष पहले इंडोनेशिया की एक कंपनी से एक मशीन खरीदने का सौदा किया। ई-मेल के जरिए बातचीत होने के बाद कंपनी द्वारा बताए गए खाते में मशीन की कीमत के करीब करीब 66 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिन बाद जब नोएडा की कंपनी ने मशीन के संबंध में इंडोनेशिया की कंपनी से संपर्क किया तो उसने भुगतान नहीं आने तक मशीन नहीं भेजने की बात कही। इस दौरान नोएडा की कंपनी ने कहा कि उसी समय रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे। जबकि विदेशी कंपनी ने बैंक खाते से जुड़ा मेल जारी करने से इन्कार कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि ई-मेल स्पूफिंग कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए हैं वह अमेरिका का खाता है। फिलहाल शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच चल रही है।