हाथ में एटीएम फिर भी निकल गए 70. 000 रुपये

नोएडा : नॉएडा पुलिस साइबर क्राइम पर काफी शिकंजा कसने के बावजूद चोर इतने शातिर हो चुके है। घटना को अंजाम देने के लिए नए नए रास्ते निकालते है , ऐसा ही एक मामला थाना 39 का है में एक कंपनी के कर्मचारी के बैंक अकाउंट से 2 बार में 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल फोन पर मेसेज आने के बाद उन्हें रुपये निकलने का पता चला। जिस समय उनके खाते से रुपये निकले थे, उस समय डेबिट कार्ड उनकी जेब में था। मामले की शिकायत मंगलवार को सेक्टर-39 थाना पुलिस से की गई है। आशंका है कि डेबिट कार्ड की क्लोनिंग करके रुपये निकाले गए हैं। पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र कुमार सेक्टर-105 में रहते हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका सेक्टर-10 में एक प्राइवेट बैंक में अकाउंट है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर पहली बार 19,999 रुपये और दूसरी बार में 50 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया, जबकि कार्ड उनके पास था। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक करवाया। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके कार्ड का क्लोन तैयार करके यह रकम एटीएम से निकाली गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।