नॉएडा : मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया स्वच्छता अभियान , 500 डस्टबीन किए वितरण

नॉएडा : प्रधानमंत्री मोदी के स्वछता अभियान से प्रभावित होकर मारवाड़ी युवा मंच ने सेक्टर 18 स्थित गार्डन गैलेरिया के प्रांगण में अनमोल बिस्किट व् एंटरटेनमेंट सिटी के सहयोग से फ्री कार डस्टबिन का वितरण किया गया। साथ ही स्वछता को लेकर लोगो को जागरूक भी किया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नॉएडा के युवा अध्यक्ष कृष्णा ने बताया कि अक्सर हम लोगों ने देखा है कि कार में बैठे लोग भी कभी-कभी अपना कूड़ा सड़क पर ही फेंक देते हैं. जो कि बहुत गलत है। समयानुसार उसे उचित स्थान पर फेंका जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है.

आज हमारी संस्था मारवाड़ी युवा मंच ने विशेष रूप से कार के लिए कूड़ा दान बनवाया है, जिसका निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही लगभग 500 डस्टबिन वितरित किये गए। संस्था का आने वाले समय शहर के अंदर 3000 डस्टबिन बांटने का लक्ष्य है।

इस मोके पर अनमोल बिस्किट चैयरमेन व् एंटरटेनमेंट के सिटी के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ संस्था सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।