नोएडा प्राधिकरण द्वारा तीन स्थानों पर बन ाए जाएंगे एफओबी , 6 करोड़ की लागत से होंगें तैया र

नोएडा प्राधिकरण द्वारा राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी न हो इसके लिए अतिव्यस्तम सड़कों व क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है । आपको बता दे कि इस चरण में कुल 3 फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा । साथ ये तीनों फुटओवर ब्रिज 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे ।

वही फुटओवर ब्रिज का निर्माण बिल्ट ऑपरेट एन्ड ट्रांसफर के आधार पर किया जाएगा । निर्माण के बाद कंपनी विज्ञापन के जरिए इसकी लागत वसूलेगी।

पहला एफओबी सेक्टर 71 -72 पर बनेगा , वही दूसरा एफओबी ममूरा और तीसरा एफओबी सेक्टर 18 बहुमंजिला पार्किंग से डीएलएफ मॉल रोड साइड तक बनाया जाएगा।

खासबात यह है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा में बहुत से विकास किए जा रहे है , जिससे नोएडा के वासियों को फायदा मिल सके ।

वही कुछ दिनों पहले इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश सिंह ने मौके पर खुद सर्वे किया था कि किस जगह एफओबी बनाना कितना जरूरी है ।