नेफोमा की सबसे छोटी सदस्य ने कोरोना वायरस से जागरूकता के लिए जारी किए व्हाट्सएप स्टीकर

Noida : ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की फ़्लेट बॉयर्स की लड़ाई लड़ते बड़ी हुई ध्रुवि गिरी ने कोरोना महामारी से सबको जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप स्टीकर डिजाइन कर जारी किए है। ध्रुवि ने
नेफोमा नाम के लोगो के साथ हिंदी में व्हाट्सप्प स्टिकर डिज़ाइन किए।
ध्रुवि गिरी जो की क्लास 6 की छात्रा है और महज़ 11 वर्ष की है, उसने स्टीकर डिज़ाइन किया। कोरोना वायरस के चलते उनके स्कूल 22 तारीख तक बंद हो गए थे इसलिए ध्रुवि ने जागरूकता अभियान के तहत वट्सउप स्टिकर बना दिया।
ध्रुवि ने ये स्टिकर महज़ एक घंटे से कम की अवधि में बना दिए थे। जिसमें हाथों को साबुन से धोए, खाँसते और छींकते समय फ़ेस कवर करे, आँख नाक कान को छूने से बचे, बीमार लोगों के सम्पर्क में आने से बचे, सभी को नमस्ते करें हाथ ना मिलाए मुख्य स्टिकर है।