किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात

दिनांक 12 फरवरी 2021 को किसान एकता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से किसानों की समस्याओं के संबंध में मुलाकात की
संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि किसान एकता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद गौतम बुध नगर के किसानों की समस्या और तीन कृषि काले कानूनों के संबंध में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी से जनपद गौतम बुध नगर के किसानों की मुख्य समस्या जिसमें जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा देने तीनों प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को अतिरिक्त प्रति कर और 10% विकसित भूखंड देने बैकलीज और शिफ्टिंग का समाधान जल्द कराने प्रदेश सरकार द्वारा खत्म किए गए दनकौर के ऐतिहासिक ब्लॉक की बहाली व जनपद गौतम बुध नगर में पुनः पंचायत व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर संगठन ने ज्ञापन सौंपा पूर्व मुख्यमंत्री ने संगठन के लोगों को आश्वस्त किया है कि आपकी सभी मांगों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संगठन के द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने का उन्होंने समर्थन किया और कहा की यह लड़ाई चंद पूंजीपतियों और किसान के हक और अधिकारों की है यह सरकार लगातार किसानों का शोषण कर रही है इस मौके पर जतन प्रधान,आलोक नागर, कृष्ण नागर ,प्रदीप भाटी, अखलाक अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।