थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा ₹3,70,50,000 कैश बरामद किए गए।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (7 फरवरी 2022): आगामी विधानसभा निर्वाचन–2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन मे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध सामान आदि की तस्करी रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से सटे सभी जनपदो के बाँर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रो मे संदिग्ध वाहनो की सघन चैकिग की जा रही है।

इसी क्रम मे कल दिनाँक 06.02.2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भरी मात्रा में कैश रखा है। उक्त सूचना पाकर पुलिस उचाधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर तलाशी ली गई तो मकान में सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेमपाल सिंह नागर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई, आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर प्राप्त धनराशि की गिनती की गई तो कुल धनराशि ₹3,70,50,000 (तीन करोड़ सत्तर लाख पचास हजार रुपए) बरामद हुई है। प्रेमपाल सिंह नागर कैश के संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके संबंध में विस्तृत जांच एवं कार्रवाई आयकर विभाग के द्वारा की जा रही है।