ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08/02/2022): आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के सभी बॉर्डर, मुख्य चौराहों, बाजारों व सड़कों पर पुलिस बल के साथ की जा रही है संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग।

दिनांक 07/02/2022 को आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा जनपद के सभी बॉर्डर, मुख्य चौराहों, बाजारों व सड़कों पर पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है। सभी वाहनों को रुकवाकर उनकी तलाशी ली जा रही है एवं नियमों का पालन ना करने वाले व आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा भी एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा व थाना प्रभारी बीटा-2 के साथ परी चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई व वाहनों की सघनता से तलाशी ली गई। समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध वाहनों, होटल, लॉज एवं मैरिज होम की चेकिंग की जा रही है जिससे अवैध मादक पदार्थ या अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।