अवैध निर्माण के खिलाफ चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, 700 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 अप्रैल 2024): नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम गुलावली में अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया है। इस अनाधिकृत निर्माण के कारण औद्योगिक सैक्टर-164 व 161 के बीच 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य बाधित था।

अवैध निर्माण क्षेत्र की कुल भूमि का क्षेत्रफल लगभग 1,50,000 वर्गमीटर है और इसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को हटाया है।

आपको बता दें कि यह सडक सैक्टर-164 के औद्योगिक भूखंडों को जोडने वाली अति महत्वपूर्ण सडक है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण की नजर तेज है। और लगातार इसके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।