सैक्टर 19 में आरडब्ल्यूए ने चलाया स्वच्छता महाअभियान

*सैक्टर 19 में आरडब्ल्यूए ने चलाया स्वच्छता महाअभियान* :
आज 6 फ़रवरी 2021 को फोनरवा के आह्वान पर सैक्टर 19 आरडब्ल्यूए ने अपने सैक्टर में स्वच्छता महाअभियान चलाया जिसका शुभारंभ सैक्टर
19 सामुदायिक केंद्र में एकत्र होकर ‘स्वच्छता शपथ ग्रहण ‘ से किया गया । वहां पर आरडब्ल्यूए महासचिव लक्ष्मी नारायण ने अध्यक्ष श्री एस एस राणा की अध्यक्षता में सभी को स्वच्छता हेतु शपथ – ग्रहण कराई । सफाई अभियान में सेक्टर 19 के मध्य व मुख्य डाक घर के पास स्थित ‘ संजय गांधी बाल विद्यालय ‘ ग्राउंड में जमा कूड़े के ढ़ेरों व गंदगी को साफ किया गया तथा सेक्टर की सड़कों व नालियों में से भी कूड़े – करकट को साफ किया गया । आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने निवासियों से अपील भी की कि वे घर के कूड़े को सड़कों, नालियों व इधर उधर न फेकें और सूखे – गीले कूड़े को अलग अलग कर डस्टबिनों में जमा करें जिसे कूड़े वाली गाड़ी घरों से उठाएगी । कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के सर्वश्री आर सी गुप्ता, आर पी माहेश्वरी, कृष्णा शर्मा, बी एस चौहान, रोहित श्रीवास्तव, समीर सूर, राजेश गुलाटी, एम एल प्रताप, आर के प्रथम आदि पदाधिकारी और श्री लोकेश कुमार, चिराग बत्रा, पूरन चंद जोशी सहित अनेक निवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई । प्राधिकरण की ओर से इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल शर्मा जी के निर्देशन में अनेक सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करते हुए सफ़ाई अभियान में भागीदारी की । श्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने कर्मचारियों को सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए तथा सेक्टर 19 आरडब्ल्यूए की भूमिका व सहयोग की सराहना की ।
— लक्ष्मी नारायण,
आरडब्ल्यूए सेक्टर 19
नोएडा.