चुनाव जाते ही चाचा-भतीजा के बीच हुआ मतभेद, 3 घन्टे इंतजार करते रहे अखिलेश नहीं आए शिवपाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (29 मार्च 2022): एक कहावत राजनीति में बड़ा मशहूर है कि ‘राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता’ उत्तरप्रदेश की सियासत में यह कहावत पूरी तरह से फीट बैठता है।

कुछ ही दिन पहले विधानसभा चुनाव में अखिलेश को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैदान में उतरे शिवपाल यादव अब फिर एकबार भतीजा अखिलेश से खफा दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि चुनाव के दौरान चाचा शिवपाल कई बार यह बोलते नजर आए की अब सबकुछ ठीक है, हम साथ हैं और अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।लेकिन अब चुनाव जाते ही चाचा- भतीजा के बीच बढ़ता फासला साफ नजर आ रहा है।

ज्ञात हो कि आज गठबंधन दलों की बैठक में अखिलेश यादव लगभग तीन घण्टे तक चाचा शिवपाल का इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं पंहुचे, शिवपाल समेत अन्य कोई भी विधायक बैठक में नहीं पंहुचे।

इससे एक बात तो साफ तौर पर स्पष्ट है कि गठबंधन में और चाचा-भतीजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।।