गाजियाबाद: नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग हुए बीमार, कई लोग ICU में भर्ती

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24/03/2023): नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, भक्त माता की भक्ति में लीन हैं। भक्त नौ दिन माता की पूजा अर्चना के साथ व्रत में हैं। व्रत रखने के कारण भक्त अन्न त्याग कर फल आहार ले रहे हैं। वहीं गाजियाबाद से नवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात खराब कुट्टू का आटा खाने से तबियत बिगड़ने की पहली सूचना गांव डबाना से आई। लोग खराब कुट्टू का आटा खाने से बीमार‌ हो गए। जिसमें कुछ लोग मोदीनगर के अस्पताल में लाए गए। इसके बाद तो पूरी रात मरीज अस्पतालों में पहुंचते रहे।

बता दें कि डबाना के अलावा सौंदा, शेरपुर, पतला, डबाना, उजैड़ा और नगला गांव के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए।

मोदीनगर कस्बे की हरमुखपुरी और जगतपुरी कॉलोनी में भी लोग बीमार होने शुरू हो गए। मोदीनगर के तीन और मुरादनगर के एक अस्पताल में गुरुवार सुबह तक करीब 80 लोग भर्ती हैं।।