हिट एंड रन कानून के खिलाफ नोएडा में ट्रक एवं डंपर चालकों का व्यापक प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (01 जनवरी 2023): हिट एंड रन कानून के खिलाफ नोएडा में चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ट्रक एवं डंपर चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि इसमें मौलिक त्रुटि है इसे निरस्त किया जाना चाहिए। कानून का विरोध करते हुए ड्राइवरों ने अपने वाहन को सड़क पर ही पार्क कर दिया है।जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। ट्रैफिक जाम होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसा ही प्रदर्शन ग्रेटर नोएडा में भी हुआ। विशेष रूप से सूरजपुर -कुलेसरा रोड पर जहां ड्राइवरों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है।

बता दें कि हिट एंड रन कानून में हालिया संशोधन में वाहन चालकों पर दस साल की सजा और सात लाख का जुर्माना लगाया गया है।सरकार के इस फैसले से देशभर के ट्रक चालकों में काफी असंतोष है। ट्रक चालकों का कहना है कि यह कानून पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है और वे कानून के रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन के कारण देशभर में व्यवधान

ट्रक और डंपर चालकों के प्रदर्शन के कारण देशभर में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के बीच कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।।