ए0एच0टी0यू0 टीम ने साई कृपा शेल्टर होम में रहने वाले 01 नाबालिग बच्चें को सकुशल परिजनों से मिलवाया

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26/05/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए ए0एच0टी0यू टीम द्वारा साई कृपा शेल्टर होम बालिका/बालक सेक्टर 12/22 नोएडा में जाकर शेल्टर होम मे रह रहे बच्चों की काउंसलिंग कर उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है इसी क्रम में काउंसलिंग के दौरान एक बच्चा उम्र 09 वर्ष ने अपना नाम निवासी ग्राम पकरी बरामा जिला नवादा बिहार बताया जो कि चाइल्ड लाइन द्वारा दिनांक 25.04.2022 को साई कृपा शेल्टर होम में लाया गया था। यह बच्चा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रहा था।

दिनांक 26.04.2022 व 29.04.2022 तथा 20.5.2022 को ए0एच0टी0यू0 टीम के द्वारा काउंसलिंग करने पर बच्चे ने अपने पिता का मोबाइल नम्बर बताया। थाना ए0एच0टी0यू0 टीम नें बच्चे द्वारा बताये गये मोबाइल पर सम्पर्क किया तो मोबाइल पर बच्चे के पिता से बात करते हुये बच्चे के सम्बन्ध में बताते हुये बच्चे का फोटो बच्चे के पिता के पास भेजा गया।

फोटो को पहचानते हुये बच्चे के पिता ने बताया कि यह हमारा बेटा है जो घर से कहीं गायब हो गया था। दिनांक 25.05.2022 को साई कृपा शैल्टर होम के सहयोग से बच्चे को सीडब्लूसी के माध्यम से बच्चे के पिता के सुपुर्द कराया गया। बच्चे को पाकर बच्चे के परिजनों ने खुश होते हुये गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।