नॉएडा महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने छात ्राओं पर लाठीचार्ज हुए विरोध में प्रदर्शन कि या

नॉएडा – युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के अध्यक्ष ओमवीर यादव की अगुवाई में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में अट्टा पीर चौराहा नोएडा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जनाक्रोश मार्च निकल कर सिटी मजिस्ट्रेटप्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि उन छात्राओं ने न तो अलग देश माँगा था,न रोज़गार माँगा था इन्साफ मांग रही पढ़ने वाली लड़कियों को इतनी तरह मारना और वो भी पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा ये ऐसा कार्य पुलिस ने किया है जैसे प्रदेश में कोई अघोषित आपातकाल लगा हो।
जनाक्रोश मार्च के दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने कहा की जिस शहर में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गंगा माँ ने को बुलाया था उसी बनारस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मोदी जी की नाक नीचे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा की छेड़छाड़ का विरोध कर इन्साफ की गुहार लगा रहीं बेटियों पर प्रहार करने वाले पुलिस वालों को जब तक बर्खास्त कर हत्या के प्रयास का मुकदमा नहीं चलाया जाता युवा कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम नागरने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा अपनाये जा रहे हिंसक और तानाशाह पूर्ण रवैये की हम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुरज़ोर मज़म्मत करते हैं क्योंकि जिन उद्देश्यों को रेखांकित कर मौजूदा योगी सरकार सत्ता में आयी थी उनमे से किसी भी मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार खरी नहीं उतर रही है फिर चाहे कथित गौ रक्षकों द्वारा की जा रही भीड़ हिंसा हो, मजनू पार्टी द्वारा युवाओं का शोषण हो,किसान क़र्ज़माफ़ी हो या फिर सहारनपुर की जातीय हिंसा हो और अब बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की घटना।
जनाक्रोश मार्च को नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, जेवर विधानसभा अध्यक्ष सागर शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
जनाक्रोश मार्च में पुरुषोत्तम नागर,योगेन्द्र सिंह योगी,नरेन्द्र यादव,सागर शर्मा,मोहित एडवोकेट,मनीष कुमार,पिंटू ,सन्दीप यादव,मंजीत गिल,जगपाल चौहान,संदीप नागर,मोनू भाटी,लोकेन्द्र भाटी,जयचंद शर्मा,आकाश,कुणाल,आदेश,रोहित सिंह,रूपेश भाटी,शुभम,मनीष झा,सोनू बग्गा,टीटू यादव,अनिल बग्गा,आकाश यादव,डॉ फरहान पाशा,फ़िरोज़ खान,सुरेंद्र,राहुल,विक्की,विक्रम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।