पटाखों की तस्करी बनी पुलिस के लिए चुनौती

नॉएडा – सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद लोगों में दिवाली पर पटाखे फोड़ने का उत्साह कम नहीं हुआ है। शहर में पटाखे नहीं मिलने पर लोग दिल्ली एनसीआर के लोग आसपास के शहरों से पटाखे खरीद कर ला रहे हैं। पटाखों की तस्करी को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। वहीं, पुरे जनपद में छोटे बाजारों में शाम के बाद चोरी-छिपे पटाखे बेचे जा रहे हैं। दुकानदार पटाखों के लिए 20 से 30 फीसदी अधिक कीमत वसूल रहे हैं। अगर आसपास से पीसीआर वैन गुजरती है तो दुकानदार मिनटों में पटाखे समेट लेते हैं। जानकारी के अनुसार, बैन लगने के बाद लोग दुगने दामों पर पटाखे खरीदकर ला रहे है कुछ लोगो ने बताया कि पिछली बार इतने ही पटाखे ही करीब 2 से 4 हजार रुपये में मिल जाते थे , लेकिन इस बार दुकानदार ने जीएसटी और प्रतिबंध का नाम लेकर उससे करीब दुगने दामों पर बेच रहे है। हालांकि, वह जानते थे कि यह पैसा जीएसटी में नहीं बल्कि मुनाफाखोरी में जाएगा, लेकिन कोई और विकल्प भी नजर नहीं आ रहा था।