UPITS के दौरान जाम लगने को लेकर हुई सख्त कार्रवाई, DCP ट्रैफिक लाइन हाजिर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 नवंबर, 2024): इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेटेशनल ट्रेड शो के दौरान भारी जाम की समस्या पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) लक्ष्मी सिंह ने सख्त कदम उठाए है। यातायात व्यवस्था में खामियों के चलते उन्होंने कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

सीपी लक्ष्मी सिंह ने ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया है। उनके स्थान पर लखन सिंह को डीसीपी ट्रैफिक बनाया गया है। इसके अलावा, एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार और नॉलेज पार्क थाना प्रभारी टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव को उनके कर्तव्य में लापरवाही और मिसकंडक्ट के लिए नोटिस दिया गया है।

सीपी के इस निर्देश से स्पष्ट होता है कि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम के चलते नोएडा के कई क्षेत्रों में भारी जाम लग गया था। इस समस्या से निपटने में ट्रैफिक पुलिस असफल रही, जिसके बाद सीपी लक्ष्मी सिंह ने यह कड़ा कदम उठाया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।