नोएडा: हिंडन नदी पर पुल निर्माण परियोजना का निरीक्षण, अनियमितताएं उजागर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28 नवंबर 2024): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने आज वर्क सर्किल-10 के अंतर्गत सैक्टर-148 और 147 के बीच एक्सप्रेस-वे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़े हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल (सेतु) और उसके पहुँच मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल), वर्क सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परियोजना का उद्देश्य और लाभ

यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों द्वारा समान सहभागिता (Equal Contribution) के आधार पर की जा रही है। इसके तहत पुल के पहुँच मार्गों का निर्माण दोनों प्राधिकरण अपने-अपने खर्च पर कर रहे हैं। यह मार्ग ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक, गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट, सूरजपुर, और गाजियाबाद आने-जाने वाले यातायात को सुगम बनाएगा। इसके अलावा, सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 160, और 162 में स्थापित हो रही औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) में आवागमन सरल होगा, जिससे औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी। परियोजना का 32% काम पूरा हो चुका है, और इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यस्थल पर अनियमितताएं उजागर

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में परियोजना के कार्य ग्रुप स्टेज अनुपालन (Group Stage Compliance) के कारण बंद है। हालांकि, निरीक्षण में यह भी स्पष्ट हुआ कि कार्य कई दिनों से रुका हुआ है। कार्यस्थल पर न तो आवश्यक मशीनरी (Machinery) उपलब्ध थी और न ही निर्माण सामग्री (Construction Material)।

निर्माण कार्य में कमियां

सीईओ ने निरीक्षण के दौरान रिटेनिंग वॉल (Retaining Wall) में हनीकॉम्बिंग (Honeycombing) और निर्माण की सीध (Alignment) में त्रुटियां पाईं। वॉल की शटरिंग (Shuttering) और टॉप सतह (Top Surface) भी एक सीध में नहीं मिली।

दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस परियोजना से संबंधित उप महाप्रबंधक को नोटिस (Notice) जारी करने, वरिष्ठ प्रबंधक की प्रतिकूल प्रविष्टि (Adverse Entry) दर्ज करने, और परियोजना पर तैनात प्रबंधक तथा अवर अभियंता (Junior Engineer) का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

यह निरीक्षण परियोजना में पारदर्शिता (Transparency) और गुणवत्ता (Quality) सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा था। अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने और गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।