टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30 नवंबर, 2024): दिनांक 30 नवंबर 2024 को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम. ने वर्क सर्किल-10 (Work Circle-10) क्षेत्र के जन स्वास्थ्य (Public Health) और उद्यान विभाग (Horticulture Department) से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महाप्रबंधक (General Manager) एस.पी. सिंह और परियोजना अभियंता (Project Engineer) आर.के. शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में सुधार (Improvement) के लिए कई दिशा-निर्देश (Directives) दिए।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सैक्टर-124 (Sector-124) में पार्किंग (Parking) और व्यावसायिक गतिविधियों (Commercial Activities) के लिए एक विशेष प्रस्ताव (Proposal) तैयार करने को कहा। एक्सप्रेसवे (Expressway) और Amity University के बीच ग्रीन बेल्ट (Green Belt) को हरियाली (Greenery) से विकसित करने और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
Amity University के पास फुटपाथ (Footpath) और सड़क किनारे (Roadside) की टाइल्स (Tiles) को मरम्मत (Repair) कर उचित तरीके से लगाने की बात कही गई। इसके साथ ही गोलचक्कर (Roundabout) और एक्सप्रेसवे के सौंदर्यीकरण (Beautification) पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने एक्सप्रेसवे पर सैक्टर-44 और 125 (Sector-44 and Sector-125) के बीच सेंट्रल वर्ज (Central Verge) में लगे फाउंटेन (Fountain) की सफाई (Cleaning) और पॉलिशिंग (Polishing) के निर्देश दिए। चरखा टी-पॉइंट (Charkha T-Point) पर गिरे हुए स्टोन पिलर्स (Stone Pillars) को पुनः स्थापित करने की बात कही गई।
एक्सप्रेसवे के अंडरपास (Underpass) और सर्विस रोड (Service Road) पर लगे पेड़ों की ट्रिमिंग (Tree Trimming) और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए। सैक्टर-157 (Sector-157) और औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Sectors) के पास सफाई (Cleaning) पर भी ध्यान देने को कहा गया।
ग्राम कोडली (Kodli Village) और बंदौली (Bandauli) में अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) और निर्माण (Unauthorized Construction) के मामले पाए गए। संबंधित अधिकारियों को इन्हें हटाने और प्राधिकरण की भूमि पर बोर्ड (Authority Boards) लगाने के निर्देश दिए गए। सैक्टर-150 और 151 (Sector-150 and Sector-151) के चौराहों (Intersections) पर सौंदर्यीकरण (Beautification) और सुधार के लिए योजनाएं (Plans) तैयार करने की बात कही गई।
इसके अलावा, सैक्टर-153 और 154 (Sector-153 and Sector-154) के पास पानी भरने (Water Logging) की समस्या का समाधान निकालने और मुख्य नाले (Main Drain) को हिण्डन नदी (Hindon River) से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं (Accidents) को रोकने के लिए रिफ्लेक्टर (Reflectors) लगाने की बात कही गई।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके (Time-bound Manner) से पूरा करने पर जोर दिया और संबंधित विभागों को 7 से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट (Report) देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मिले निर्देशों से क्षेत्र के विकास (Development) और स्वच्छता (Cleanliness) में सुधार की उम्मीद है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।