टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29 नवंबर 2024): नोएडा में फ्लैट खरीदारों को फ्लैट के मालिकाना हक के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर 30 से अधिक सोसायटी के होम बायर्स ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया और नोएडा अथॉरिटी के ऑफिस में ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट के लिए पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर और प्राधिकरण के बीच की दुश्मनी के कारण उन्हें अपने हक से वंचित किया जा रहा है।
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि 4 दिसंबर को फ्लैट ओनर्स की बातचीत सीईओ डॉ. लोकेश एम. से कराई जाएगी। इसके बाद
प्रदर्शनकारियों ने 15 दिन का समय देकर प्रदर्शन समाप्त किया और घर लौट गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लैट बायर्स पीड़ितों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण को आज से 15 दिन तक का समय दिया जा रहा है। अगर 15 दिनों में रजिस्ट्री नहीं खुलती है तो तमाम संगठन जिनमें प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन मंच, भारतीय किसान यूनियन भानु सहित फ्लैट ओनर्स महासंघ, रेहड़ी पटरी यूनियन और तमाम संगठन संयुक्त रूप से कार व ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित संयुक्त मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के आशीष चौहान ने भी फ्लैट ओनर्स की सभा को संबोधित किया और कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया।
फ्लैट बायर्स के समर्थन में आए पीड़ित किसानों ने कहा कि हमारी जमीन लेकर बिल्डरों को बेचा, बिल्डर ने अप्रवासियों को फ्लैट बेचा, आज हम दोनों सड़क पर हैं। हमें जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला और फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक नहीं मिल रहा है। इसलिए हम मिलकर लड़ेंगे।
साथ ही पीड़ितों ने कहा कि हमने अपनी जमा पूंजी से यह फ्लैट खरीदे थे, अपना आशियाना संजोने के लिए , लेकिन बिल्डर्स को पूरे पैसे देने के सालों बाद भी फ्लैट पर हमें मालिकाना हक नहीं मिल रहा है। अगर बिल्डर्स ने अपना बकाया मूल्य प्राधिकरण को नहीं दिया है तो उसका खामियाजा हम क्यों भुगते।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।