इनर व्हील क्लब नोएडा ने महिलाओं को वितरित की पुस्तकें 

Noida : अंतरर्राष्ट्रीय संस्था इनरव्हील के नोएडा में स्थित इनर व्हील क्लब नोएडा सिटी की सीओवी में डिस्ट्रिक्ट 301 चेयरमैन मधु नागपाल के साथ वाइस चेयरमैन रूचिका गुप्ता, एडिटर मनीषा कौशिक व इनरव्हील की नेशनल ऐडिटर सीमा खैतान भी उपस्थित रहीं।

इनरव्हील नौएडा सिटी की अध्यक्षा मंजु सूद ने बताया कि इस अवहर पर, उन्होंने एक झुग्गी झोंपड़ी में स्थित नवरत्न प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में 25 महिलाओं को शिक्षित करने के लिए उनकी फीस व आवश्यकतानुसार नोट बुक्स भी बांटीं।

इनरव्हील की मिशन ममता के अंतर्गत  लोगों को जागरूक करने के लिए संतानहीनता व ममत्व पर एक बैनर भी लगाया। तथा साइकिल रिक्षाओं में पायदान भी लगवाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों व अपाहिज जनों को चढ़ने उतरने में आसानी हो सके।

क्लब कोषाध्यक्ष सुमन सिंह के निवास स्थान पर, सीओवी के कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मंत्र उच्चारण संग दीप प्रज्जवलित कर तथा इनरव्हील प्रार्थना व राष्ट्रीय गान के साथ हुई। क्लब आई एस ओ सोनिया जेटली ने शुभारंभ नृत्य पेश किया तो क्लब प्रैसिडैंट मंजु सूद ने अपना लिखा व स्वयं स्वरबद्ध किया गीत गाया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत मंजु सूद ने स्वरचित कविता के कोलाज के साथ किया तथा  इनरव्हील क्लब की सर्वप्रथम स्मारिका, झलक – अ ग्लिम्प्स,  का विमोचन भी किया गया।

मंजु सूद ने क्लब ऐडिटर की भूमिका भी निभाई। क्लब सैक्रेटरी इंद्रामणी शर्मा ने क्लब रिपोर्ट पढ़ी तो क्लब वाइस प्रेसिडेंट शशी श्रीवास्तव ने डिस्ट्रिक्ट डिगनेट्रीस की ऐपोलोजी तथा वोट अॉफ थैंक्स।  चेयरमैन मधु नागपाल के आशीषवचनों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।