जन शक्ति सेवा समिति ने सीएम योगी से की नोएडा-दिल्ली बाॅर्डर खोलने की मांग

NOIDA : नोएडा की सामाजिक संस्था जन शक्ति सेवा समिति लगातार नोएडा दिल्ली बॉर्डर को खोलने की मांग कर रही है। चेयरमैन रविकांत मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए कहा, आपसे अनुरोध है कि नोएडा-दिल्ली सीमा खोलने की कृपा करें।
जैसा कि आप जानते हैं कि नोएडा में कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रशासन ने तय किए गए मानकों को पालन करने के पश्चात उधोग खोलने की अनुमति प्रदान की है। आप यह भी जानते हैं कि नोएडा का अधिकतर उधोग एवं व्यापार दिल्ली पर निर्भर करता है और इसी के साथ हम आप से विनम्र निवेदन करते हैं कि कई बीमारियों से ग्रस्त वरिष्ठ व्यक्तियों को अपना इलाज कराने के लिए भी अपने पुराने डॉक्टर के पास दिल्ली जाना पड़ता है जो कि लाॅक डाउन के कारण सीमा बंद होने के कारण संभव नहीं हो पाता।
वहीं समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चोपडा ने कहा कि जो कर्मचारी नोएडा के उधोगों में भी कार्य करने के लिए नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने और जाने में असमर्थ हैं। अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि जनहित में रखते हुए आप शीघ्र अति शीघ्र नोएडा दिल्ली सीमा खोलने की अनुमति प्रदान करें।