नव ऊर्जा युवा संस्था ने 40 जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाई राशन किट, मास्क भी बांटे

कोरोना संकट काल में गरीबों के घरों तक पहुंच रही युवाओं की मदद
अनलॉक होने पर भी युवा कर रहे है जरूरतमंदो की मदद

देश- प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को नोएडा सेक्टर 82 स्थित पॉकेट 7 में एमएस विजिलेंट सिक्योरिटी के सहयोग से एवं नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा आयोजित लगभग 40 परिवारों को मुफ्त राशन किट वितरित किए गए। कोषाध्यक्ष नरिंदर सिंह नेगी और विकास नेगी ने जरूरतमंदों को राशन किट के साथ मास्क
और दस्ताने बांटे हैं।
एक राशन किट में 5 किलो आटा, चावल 5 किलो, चीनी, सोयाबीन तेल 2 लीटर, नमक 1 किलो, दाल 2 किलो, मिर्च पाउडर 500 ग्राम, हल्दी पाउडर 200 ग्राम, धनिया पाउडर 200 ग्राम, चाय पत्ती 500 ग्राम होती है। लॉकडाउन के बाद
एम एस विजिलेंट सिक्योरिटी के सहयोग से संस्था द्वारा अनाथ, गरीब, वृद्ध और वंचित लोगों को सैकड़ो लोगों को निशुल्क राशन किट, 6000 मास्क वितरण किया जा चुका है।
इस मौके पर निवासी सरोज सिंह ने कहा कि प्रेरणादायी युवाओं की मदद कोरोना योद्धा से कम नहीं है। जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं।
इस मौके पर गुंजन नरूला, शेर सिंह, आरके पिल्लई, पुरषोतम थापियाल, राजीव भंडारी, संतोष कुमार, नरिंदर सिंह नेगी, जेके दास, सनी डेढ़ा, सोनू चमोली, संजय डोगरा, सुधीर राय, चन्द्रमा मद्धेशिया, सचिन गुप्ता, संदीप पाठक, मोहन साह, अनमोल सहगल, कविता, दीपक चौधरी के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।