गाँवों में लगे एलपीजी पाइपलाइन – नोवरा की विधायक से मांग

नॉएडा – गाँवों के लिए कार्यरत नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने आज गाँवों में एलपीजी गैस की पाइपलाइन न होने का मुद्दा विधायक पंकज सिंह के सामने रखा | संस्था द्वारा उन्हें एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया है के नॉएडा के गिने चुने गाँवों में ही एलपीजी पाइपलाइन द्वारा रसोई गैस उपलब्ध है, जबकि शहर एक विश्व स्तर की स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में सभी नुमाइंदों को विश्व स्तरीय एवं बराबर सुविधाएं मिलनी चाहिए, गौरतलब है के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय मात्र सिलिंडर के माध्यम से गैस उपलब्ध है जिसमें अमूमन अनियमित्ताएं पाई गई हैं, कई बार कम गैस की सप्लाई तो कई बार बीच में सप्लायर द्वारा छोटे सिलेंडरों में भरकर चोरी से बेच देने जैसी शिकायतें होती हैं, कई बार बुकिंग में भी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे में गैस सप्लाई पाइपलाइन से आना ही एक विकल्प है। विधायक ने कहा के यह एक बेहद अहम् मांग है जिसके लिए वह नॉएडा प्राधिकरण से बात करेंगे।

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 45 साल से ऊपर उम्र के लोगों का टीकाकरण सरकार द्वारा करवाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 18 साल से ऊपर का टीकाकरण बचा हुआ है, ऐसे में कई ग्रामीण समितियों एवं आरडब्लूए ने नोवरा के माध्यम से यह बात विधायक तक एक ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाई, जिसके विषय में विधायक ने कहा के अगले माह इस प्रकार के कैंप लगाने के पूर्ण प्रयास जारी हैं। मीटिंग के दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर, भाजपा नेता एवं भंगेल निवासी अमित त्यागी, उपाध्यक्ष अजय चौहान एवं यदीप चौहान उपस्थित थे।