विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ नागरिक एवं शारीरिक अपंगता वाले मतदाताओं लिए होगी विशेष व्यवस्था

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर (04/02/2022): भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप 3 व 4 फरवरी, 2022 को वरिष्ठ नागरिक एवं शारीरिक अपंगता वाले मतदाताओं का होगा मतदान।

भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं समस्त प्रत्याशियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि 3 फरवरी व 4 फरवरी 2022 को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु) एवं शारीरिक अपंगता वाले मतदाताओं का मतदान संपन्न कराया जाएगा। अतः उक्त मतदान प्रक्रिया के समय पर्यवेक्षण के लिए आप स्वयं उपस्थित होने या किसी अधिकृत प्रतिनिधि को भेजने का कष्ट करें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।