ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा चोरी की कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/02/2022): थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 50 से अधिक सैन्ट्रो कार चोरी करने वाले गैंग के सरगना/हिस्ट्रीशीटर समेत 02 सदस्य गिरफ्तार कब्जे से चोरी गये वाहनों की नम्बर प्लेटस/ नकदी/ अन्य फर्जी कागजात बरामद।

आज दिनांक 06.02.2022 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा सेन्ट्रो कार चोर गैंग का मुख्य सरगना समेत 02 वाहन चोर 1.दुष्यन्त चौहान पुत्र बिरजा चौहान निवासी राजपूत कालोनी बरौला थाना सैक्टर 49 गौतमबुद्धनगर 2. आस मोहम्मद पुत्र शकूर निवासी गरगज वाला मौहल्ला ऊँची दनकौर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को चोरी की गयी कारों से उतारी हुई 31 नम्बर प्लेट, चोरी की गयी गाडियों के पार्ट बेचकर हिस्से में आये नकद 40 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त एसेन्ट कार के साथ लेबर चौक बीटा-2 के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण

दिनांक – 03.02.2022 को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा सैन्ट्रो कार / होण्डा सिटी कार चोर गैंग का पर्दाफाश किया गया था इसी क्रम में उक्त गैंग के तीन सदस्य सरगना समेत फरार चल रहे थे जिनमें से दो अभियुक्तों को आज थाना बीटा -2 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त दुष्यन्त चौहान थाना सैक्टर 49 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या- 13A है वर्तमान में सक्रिय है अभियुक्त दुष्यन्त चौहान के द्वारा पूरा गैंग बनाया गया और पुरानी सैन्ट्रो/ होण्डा सिटी कार को चोरी कर फर्जी आरसी अपने साथी संजय निवासी दिल्ली के माध्यम से कार का 15 वर्ष से ऊपर का रजिस्ट्रेशन तैयार कराकर 25000/- रूपये में कार को अपने सह-साथी मुल्ला उर्फ आस मौहम्मद निवासी दनकौर के माध्यम से हरदीप सिंह ओबेराय को बेच देते थे हरदीप सिंह ओबेराय उक्त प्रकरण में पूर्व में जेल जा चुके हैं । फर्जी आरसी तैयार करने वाला संजय निवासी दिल्ली अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। दोनों अभियुक्तगण दुष्यन्त चौहान व आस मौहम्मद के कब्जे से 40 हजार रूपये कुल नकदी जो चोरी की कारों को बेचकर कमायी हुयी है व घटना में प्रयुक्त ऐसेंट कार नम्बर DL8CS7514 व 31 अदद नम्बर प्लेट जो थाना बीटा-2 क्षेत्र से चोरी गयी गाडी सैन्ट्रो कार , थाना नालेजपार्क से चोरी गयी सैन्ट्रो कार व थाना फेस-3 से चोरी गयी सैन्ट्रो कार की नम्बर प्लेट्स अलग अलग व फर्जी आरसी व फर्जी आधार कार्ड आदि कागजात बरामद किये गये हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 414/482/420/467/468/471/120/ 379/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर की जेल भेज दिया गया।