आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते कमिश्नरेट ने महिला सुरक्षा टीम को महिलाओं की सुरक्षा हेतु दिये अलर्ट रहने के निर्देश।

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02/04/2022): भीड भाड वाले स्थानों, मेट्रो स्टेशन व स्कूल कालेज के आसपास महिलाओ/छात्राओं की सुरक्षा के लिये एंटी रोमियों ड्राइव अभियान किया गया प्रारम्भ। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आगामी त्यौहारो एवं बोर्ड परिक्षाओं के दृष्टिगत पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह द्वारा कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की महिला सुरक्षा इकाई को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुये एक विशेष अभियान एंटी रोमियों ड्राइव चलाते हुये महिला सुरक्षा टीम को भीड भाड वाले स्थानों, मेट्रो स्टेशन, स्कूल कालेज व अन्य भीड भाड वाले स्थानों पर सर्तकता पूर्वक डयूटी करते हुये महिलाओं के साथ छेडछाड करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में दिनांक 01.04.2022 से 15.04.2022 तक प्रतिदिन प्रत्येक थानों की महिला सुरक्षा टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें महिलाओं के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उन्हे वार्निंग कार्ड देते हुये अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा शाम के समय जब महिलाओं का आवगमन अत्यधिक होता है तब महिला सुरक्षा टीम की स्वयं सिद्धा टीम द्वारा भी पेट्रोलिंग की जायेगी ताकि महिलाये त्यौहारो को सुरक्षित मना सके। साथ ही पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उक्त के अनुपालन में दिनांक 01.04.2022 को एंटी रोमियों ड्राइव अभियान के प्रथम दिन डीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रो के अंतर्गत सभी मुख्य चौराहो, बाजारो, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप, स्कूल/कालेज आदि पर चैकिंग करते हुये छात्राओं बालिकाओ/महिलाओं से वार्ता की गयी तथा उनसे सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी साझा की गयी व पुलिस हेल्प लाइन नम्बर भी साझा किये गये।

अभियान के दौरान महिला सुरक्षा इकाई द्वारा शोहदों को वार्निंग कार्ड दिये गये व महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें, पुलिस द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जायेगी।