समाजवादी और कांग्रेसी मिलकर कर रहे है सुन ील का चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में नोएडा सहित पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक विकास हुआ है |पिछली सपा सरकार ने नोएडा में मेट्रो लाने का कार्य किया था तो वर्तमान सपा सरकार ने मेट्रो के विस्तारीकरण का कार्य किया |नोएडा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा माननीय मुख्यमंत्री ने दिया |सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम ,होशियारपुर में कन्या इण्टर कॉलेज ,सेक्टर 35 में नारी निकेतन ,सेक्टर 18 में मल्टीलेबल पार्किंग ,छात्रों को लैपटॉप ,कन्या विद्याधन ,महिलाओं को समाजवादी पेंशन ,बेरोजगारी भत्ता,नोएडा में नए थानों का निर्माण ,सुरक्षा के लिए डायल 100 ,आपात चिकित्सा के लिए निशुल्क 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा ,जिला अस्पताल में इलाज व् दवा निशुल्क ,कौशल विकाश से युवाओं को रोजगार सहित तमाम जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाएं चलाकर नोएडा में विकास की नयी इबारत लिखी |आपने सभी पार्टियों को प्रतिनिधित्व का मौका दिया एक बार सपा को मौका दें |आपकी कसौटी पर खरा उतरूंगा |उक्त बातें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कांग्रेस- सपा के संयुक्त प्रत्याशी सुनील चौधरी के जनसंपर्क के दौरान कहीं |सुनील चौधरी ने कहा किवह नोएडा कि गलियों में खेल कूद कर बड़े हुए हैं अब आपसे प्रत्याशी के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूँ | होशियारपुर ,सर्फाबाद ,पर्थला ,बसई ,सेक्टर 82 ,93 आदि गांव व् सेक्टरों का दौरा कर सुनील चौधरी ने सपा व् कांग्रेस के नेताओं के साथ लोगों से वोट देने की अपील की |महिलाओं की टीम ने प्रीति चौधरी के नेतृत्व में सेक्टर 31 ,36 आदि सेक्टरों में जनसंपर्क कर सुनील चौधरी के लिए वोट मांगे |कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमों ने विभिन्न गांव व् सेक्टरों में वोट मांगे |
इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ,बीर सिंह यादव ,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ,सपा महासचिव राघवेंद्र दुबे ,भरत प्रधान ,दिनेश प्रधान ,भीष्म यादव ,ओमपाल राणा ,लियाकत चौधरी ,सतेंद्र शर्मा ,पवन शर्मा ,दिनेश अवाना ,गौतम अवाना,बबलू चौहान ,रामबीर यादव ,सिंधु रवि ,सुमित्रा ठाकुर ,सैय्यद आफाक ,आश्रय गुप्ता ,अमर शर्मा ,सुशील यादव रवि राघव ,मुन्ना आलम ,मनोज चौहान ,सूबे यादव ,महेश यादव ,ओपी यादव ,ऋषिपाल ,सुखदेव शर्मा ,सुजीत पांडेय ,सुहेल खान सहित तमाम वरिष्ठ नेता व् कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |