नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21/04/2022): थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का वांछित मुख्य सरगना हरीश पुत्र मुनेशपाल निवासी सुन्दर पार्क, शास्त्री नगर, थाना गीता कॉलोनी, दिल्ली मूल पता ग्राम राम नगर, नियर खुर्जा, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के लेबर चौक सेक्टर-58, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस द्वारा दिनांक 09.02.2021 को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक शातिर अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र राम निहोर निवासी न्यू लाहौर, शास्त्री नगर, गीता कालोनी के पास, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 14 मोबाइल फोन की-पैड, 5 कम्प्यूटर सिस्टम व जामातलाशी से 01 स्मार्ट फोन बरामद हुयें थे, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-57/2021 धारा-406, 420 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त हरीश वांछित चल रहा था जो उक्त गैंग मुख्य सरगना है।

अपराध करने का तरीकाः

अभियुक्त हरीश पुत्र मुनेशपाल उक्त गैंग का मुख्य सरगना है इसके द्वारा अपने साथियो 1. राजेश कुमार पुत्र राम निहोर 2.एकता पाण्डेय पुत्री सुरेश पाण्डेय के साथ मिलकर क्विकर से नंबर ले लेते है व छोटे की-पैड फोन से नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल करके रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1850 रूपये मंगाते है व बाद में डाक्यूमैंट वैरिफिकेशन के नाम पर रूपये अपने एकाउन्ट में ट्रांसफर करा लेते है। फिर नंबर को बंद कर देते है। ये लोग पकड़े जाने के डर से हर महीने अपना ऑफिस बदल देते थे। पूर्व में इनके ऑफिस सी-40 बिल्डिंग, सेक्टर-57 नोएडा से घटना में प्रयुक्त 14 मोबाइल फोन की-पैड, 5 कम्प्यूटर सिस्टम बरामद हुयें थे। इनकी एक महिला साथी एकता पाण्डेय फरार चल रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा-406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया गया है।