35 साल से ज्यादा उम्र की 18% महिलाओं में हो रही है बांझपन की परेशानी, शोध में हुए चौंकाने वाले खुलासे

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (08/07/2022): पिछले 4 साल में 35 से ज्यादा उम्र की महिलाओं में बांझपन की परेशानी बढ़ी है। एक निजी संस्था के शोध में इसका खुलासा किया गया है,इसकी जानकारी डॉक्टरों ने दी है।

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जीवा फर्टिलिटी ने शोध में लगभग 2000 जोड़ों को शामिल किया गया था। शोध के अनुसार वर्ष 2018 में से 6% महिलाओं में जिन्हें बांझपन की परेशानी थी जो मई 2022 में बढ़कर 18% पहुंच गई है यानी इन 4 सालों में लगभग 3 गुना महिलाओं में बांझपन की समस्या बढ़ी है संस्था के निदेशक डॉ श्वेता गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बांझपन की समस्या शहरी महिलाओं में जाते हैं तनाव ,बदलती जीवन शैली, जंक फूड, तंबाकू, शराब का सेवन मोटापा और शरीर में होने वाले हार्मोन परिवर्तन इसके महत्व कारणों में शामिल है

वही ज्यादा उम्र में शादी होना महिला को बांझपन की ओर ले जा रहा है 35 साल की उम्र के बाद मां बनना काफी मुश्किल हो रहा है जिसके कई अलग-अलग कारण है।