एटीएम/क्रेडिट कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12/08/2022): थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.2022 को धूम मानिकपुर बैरियर से दौराने चैकिंग अभियुक्त 1.मोबीन पुत्र सुख मौ0 निवासी ग्राम चिरचिटा उर्फ चिट्टा मुकीमपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 25 वर्ष 2.शहजाद पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम घाघोट थाना चान्ट जिला पलवल हरियाणा उम्र करीब 33 वर्ष 3.इकराम पुत्र नबीशेर निवासी ग्राम चिट्टा मुकीमपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किये गये।

जिनके कब्जे से 02 नाजायज तमंचा मय जिंदा कारतूस, 03 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के, 15 ए0टी0एम0 कार्ड भिन्न भिन्न बैंको के , कुल 40000/-रू0 के साथ मय घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार रजि0नं0 डीएल 4 सीएजे 4895 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सम्बन्धित मु0अ0स0 219/2022 धारा 420,379,411 भादवि बरामद की गयी है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बादलपुर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 27.07.2022 को दुजाना गेट के पास स्थित ऐक्सेस बैंक के एटीएम से वादी का धोखाधडी से एटीएम कार्ड चेंज कर 1,40,000/- रूपये निकाल लिये जिसके सम्बन्ध मे थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0 219/2022 धारा 420,379 भादवि पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों द्वारा अपराध करने का तरीका –

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लोगों के धोखे से एटीएम कार्ड चेंज कर लेते है। अभियुक्तों का 3-4 व्यक्तियो का ग्रुप है, अभियुक्तों के ग्रुप में से घटना के दौरान एक व्यक्ति एटीएम में पहले घुस कर एटीएम मशीन को कुछ देर के स्लीप मोड पर कर देते है। जिससे ग्राहक को रूपये निकालने मे दिक्कत आती है और कुछ देर तक रूपये नही निकलते।

एटीएम मे गया व्यक्ति हैल्प करने के बहाने कार्ड बदल देता है और हैल्प करने के बहाने एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछ लेते है और बाहर निकलकर गाडी मे बैठकर कुछ दूर आगे जाकर स्वैप मशीन द्वारा कार्ड को स्वैप कर पैसे स्वैप कर लेते है व कुछ रूपये एटीएम से निकाल लेते है। इसी तरह से अभियुक्तों घटनाऐं पिछले 02 वर्ष से करते आ रहे है। इन दो वर्षाे मे अभियुक्तों ने करीब 35-40 घटनाओ की है जिसमे करीब 15-20 लाख रूपये धोखाधडी कर निकाले है।

अभियुक्त मोबीन का अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0स0 219/22 धारा 420/379/411 भादवि थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0स0 225/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0सं0 551/20 धारा 379/411/420 भादवि थाना डिडौली जिला अमरोहा
4.मु0अ0सं0 14/22 धारा 406/420 भादवि थाना तिलैया जिला कोडरमा राज्य झारखण्ड (वांछित)

अभियुक्त शहजाद का अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0स0 219/22 धारा 420/379/411 भादवि थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
2.मु0अ0स0 226/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर

अभियुक्त इकराम का अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0स0 219/22 धारा 420/379/411 भादवि थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर