नोएडा पुलिस ने जेनरेटर चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 दिसंबर 2022): नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बृहस्पतिवार, 15 दिसंबर को कोतवाली सेक्टर-39 तथा कोतवाली सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने कारखानों मकानों के बाहर व अंदर रखे जनरेटर के मंहगे पार्ट्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 07 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 20- 25 लाख का चोरी का सामान भी बरामद किया। साथ ही आरोपी की पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम भी दिया गया है।

नोएडा डीसीपी हरिश चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आज कारखानों एवं मकानों के बाहर व अंदर रखे जनरेटर के मंहगे पार्ट्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 07 आरोपियों को मनीष खान उर्फ वाहिद, बिलाल खान, दीपक, हरीश, जाकिर, सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता, संजय कुमार मण्डल को थाना क्षेत्र के जेपी कट सेक्टर-132 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

आगे नोएडा डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे डीजी जनरेटर सैट के मंहगे पार्ट PSO(PARTICLE SWARM OPTIMIZATION) व पॉवर काम्बो बेस कार्ड आदि को चोरी कर बेच देते हैं। आरोपी द्वारा अभी तक 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। जिनमें से 15 पार्टस् को आज थाना सेक्टर 39 व थाना सेक्टर 126 द्वारा बरामद किया गया है।

 

साथ ही नोएडा डीसीपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा बताया गया कि आरोपी हरीश ऐक्सप्रेस कम्पनी रामप्रस्थ सूर्यानगर, गाजियाबाद में 3 वर्ष पूर्व जनरेटर मकैनिक का कार्य करता था, तथा आरोपी सचिदानन्द उर्फ सुनील गुप्ता व आरोपी संजय कुमार मण्डल वर्तमान में जनरेटर मकैनिक का कार्य करते हैं। सातों आरोपियों द्वारा अपने आप को दो गुटो में विभाजित किया हुआ है, प्रथम गुट में आरोपी मनीष खान उर्फ वाहिद, आरोपी बिलाल खान, आरोपी संजय कुमार मण्डल, आरोपी दीपक है जो रोजा जलालपुर में रहकर सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र के आस पास रैकी कर घटना करते हैं।

दूसरे गुट में आरोपी हरीश, आरोपी जाकिर, आरोपी सचिदानन्द है जो ग्राम सदरपुर में रहकर नोएडा, एनसीआर तथा गाजियाबाद क्षेत्र में रैकी कर घटना को अंजाम देते हैं। दोनो गुटों के आरोपियों द्वारा रैकी कर इन्डस्ट्रीज व मकानों के बाहर व अन्दर रखे डीजी जनरेटर सैट के मंहगे पार्ट को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गये एक पार्ट की कीमत 2,50,000/- रुपये तक है। गुटों के सदस्यों द्वारा चोरी करते समय गाडी स्विफ्ट डिजायर नं0 यूपी 81 सीटी 5529 पीली नंबर प्लेट प्रयोग मे लाते थे ताकि पुलिस को इन पर शक न हो। गुटो के सदस्यो द्वारा घटनास्थल के आस-पास निगरानी रखकर पुलिस व सिक्योरिटी गार्डों से बचकर घटना को अंजाम दिया जाता है। तथा जनरेटर के पार्टस् को ऑन डिमाण्ड चोरी किया जाता है। चोरी किये गये उपकरणों को अभियुक्तों द्वारा मोरी गेट दिल्ली मार्केट में बेच दिया जाता है।

अंत में नोएडा डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से जुड़े सात मामले नोएडा में सामने आया है। जबकि आरोपी पूरे एनसीआर में चोरी करते थे। आरोपी के पूर्व की घटना की जानकारी के लिए नोएडा पुलिस एनसीआर की पुलिस से मदद लेगी। ताकि आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा सके।