पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल का बैंक खाता सीज, वसूले गए 52 लाख रुपए

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16 दिसंबर 2022): गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल का बैंक खाता सीज कर 52 लाख रुपए वसूले हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुनाफ पटेल निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-10 में वनलीफ ट्राय नाम से कंपनी का एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। तय समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं किए जाने के कारण उनपर वसूली की कारवाई की गई है।

बता दें कि रेरा द्वारा बिल्डरों से वसूली के लिए जिला प्रशासन को आरसी जारी की जाती है। निवास प्रमोटर्स द्वारा साल 2017 में यह प्रोजेक्ट बुक करवाया गया था। तय समय पर कार्य पूरा नहीं करने को लेकर मामले की सुनवाई के बाद रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी की थी।

10 करोड़ का आरसी जारी

ज्ञात हो कि रेरा द्वारा बिल्डर पर लगभग 10 करोड़ की 40 आरसी जारी की जा चुकी है। रेरा द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डर द्वारा आरसी का पैसा जमा नहीं किया जा रहा था। जिला प्रशासन द्वारा निदेशकों से सीधी वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।।