फर्जी वेबसाईट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर करोडो की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (04/04/2023): सोमवार, 03 अप्रैल को साईबर हैल्पलाइन मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा D-mart, Big basket, Big Bazar आदि फर्जी वेबसाईट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर करोडो रुपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किये गये है।

इस गैंग द्वारा विभिन्न शापिंग साईट D-mart, Big basket, Big Bazar की फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगो को सस्ती दरों पर समान देने का झांसा देकर क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर बैंक खातो से पैसा ट्रांसफर कर लिया जाता है। जांच के दौरान 6 व्यक्तियों को 03 लैपटॉप, 04 फ़ोन, 02 डेबिट कार्ड, 11700.00 रूपये व एक आई 10 गाडी समेत गौर सिटी सेन्टर के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर करोडो रुपये की ठगी कर चुके है। इनका अपराध क्षेत्र नोएडा दिल्ली एनसीआर सहित सम्पूर्ण भारत है। आरोपियों के विरुद्ध थाना बिसरख पर मु0अ0स0 262/23 धारा 420/406 भा0द0वि0 व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध करने का तरीका-

आरोपियों ने फिशिंग वेबसाईट //bigbazar.co.in, //dmarts.co फर्जी वेबसाईट तैयार कर ऐपीके फाईल बनातें है एवं फर्जी फेसबुक खाते बनाकर फेसबुक ऐड के माध्यम से कैम्पैन चलाते है जिसमें वेबसाईट का लिंक होता है। जिस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना आर्डर कन्फर्म करते है जिसमें ग्राहक का नाम पता, मोबाईल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट / डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल मेल एवं सी पेनल के माध्यम से लेकर एवं फिर इनको छूट एवं आर्डर कन्फर्म करने के नाम पर ऐपीके फाईल भेजते है। जिसमें मेसेज फारवर्डर होता है इसके द्वारा ग्राहक के माबाईल पर आने वाले सभी एस.एम.एस आरोपियों को प्राप्त हो जाते है। जिससे ग्राहकों/उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से फोनपे/ पेटीएम/ क्रेड आदि पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर कर निकाल लेते है।