चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (03/05/2023): थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए मंगलवार, 2 मई को बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी ज्वैलरी (कीमत लगभग 40 हजार रूपये) व ज्वैलरी बेचकर अर्जित 1,500 रूपये नगद बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि 19.01.2023 को थाना सेक्टर-126 नोएडा पर वादी द्वारा तहरीर दी गयी की दिनांक 23.11.22 को ईको वाहन में सवार अज्ञात लोगों द्वारा सवारी बिठाने के नाम पर वादी को वैन बिठाकर, अपनी बातों में लगाकर वादी के बैग से ज्वैलरी चोरी कर ली गयी थी। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और इस घटना के शीघ्र खुलासा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसमें गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया एवं आस-पास के क़रीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। बीट पुलिसिंग के माध्यम से लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी लेते हुए संदिग्ध वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। साथ ही पुराने अपराधियों का डोजियर चेक किया गया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम व मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर इस घटना का सफल खुलासा करते हुए मंगलवार 2 मई को घटना कारित करने वाले बावरिया गैंग के शातिर आरोपी सुरेन्द्र को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बख्तावरपुर तिराहे के सामने सर्विस रोड सेक्टर-127 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 01 जोड़ी पाजेब चांदी की, 01 कमर पेटी चाँदी की व बाकी ज्वैलरी बेचकर अर्जित 1,500 रूपये नगद बरामद किये गये है। आरोपी सुरेन्द्र बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है जिसके खिलाफ चोरी की घटनाएं कारित करने के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।।