पुलिस की वर्दी पहन कर लोगो को डरा धमकाकर अवैध पैसा वसूलने 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18/05/2023): थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस टीम ने बुधवार 17 मई को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के आधार पर मिली गोपनीय सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान लेवर चौक के पास से 02 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूट के नकद 15000/- रू0, चाकू नाजायज, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एक अदद हैण्डसेट/वाकी टॉकी, एक जोडी उ0प्र0 पुलिस की वर्दी सामान बरामद हुये है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिनेश और सलीम शातिर किस्म के अपराधी हैं, इनके द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर स्वयं को पुलिस बताकर जनता के लोगो को डरा धमकाकर जेल भेजने का डर दिखाकर पैसे छीनने का अपराध किया जाता है। इनसे पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनके साथी संदीप जो (पीआरडी डयूटी से वर्ष 2021 से पृथक चल रहा है) मौके से फरार हो गया है। यह तीनो मिलकर इसी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आते-जाते हैं और सीधे-साधे मजदूरों व कमजोर लोगों को इसी गाड़ी में थाने ले जाने के नाम पर डरा धमका कर व जबरन जेब से रुपये पैसे निकाल लेते हैं, तथा आरोपी सलीम अपने से बरामद चाकू से डराने का कार्य करता है, इन लोगो द्वारा अपने भागे साथी संदीप के साथ मिलकर दिनांक 15.05.2023 को खोड़ा रोड शराब ठेका के सामने से देर रात्रि में दो व्यक्तियों से 17000/- रुपये छीन लिये थे और कार में सवार होकर भाग गये थे, छीने गये रुपयों को आपस में बाँट लिए थे।