बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के बीच ईएमसीटी संस्था द्वारा बांटे गए राहत सामग्री

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (17/07/2023): गौतमबुद्ध नगर जिले के हर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं रविवार, 16 जुलाई को ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा बाढ़ प्रभावित कैम्प में रह रहे लोगो के बीच जरूरत का समान वितरित किया गया। बाढ से पीड़ित लोग अपने परिवार के साथ कैम्प में रह रहे हैं, जिसमें संस्था द्वारा दवाई राशन जूस, पानी की बोतल, ब्रेड, बिस्कुट, सैनिटेरी पैड, इत्यादि समान बाटा गया। साथ ही नोएडा अथॉरिटी के सेक्टर 135 में बनाये गये आश्रय गृह में भी सामग्री का वितरण किया गया।

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पांडेय ने बताया की यमुना बाढ़ ग्रस्त इलाको में जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में ईएमसीटी की टीम ने राहत सामग्री बाटी जिसमे भोजन सामग्री के साथ साथ दूध, पानी, ज़रूरी दवा, सैनिटरी पेड, बच्चो के कपड़े इत्यादि का वितरण किया गया। सेवा में सहयोग देने वालों में सेवियर ग्रीनआर्च सोसाइटी सुबोध कुमार सिंह, कृष्ण, पुनीत, एवं अन्य निवासियो के सहियोग से एवं ईएमसीटी के टीम से सिम्मी, सरिता सिंह, सरिता वर्मा, रुचि जैन, गरिमा श्रीवास्तव, वंदना, आस्था भारद्वाज, हुज़ैफ़ा अंसारी, अमित गिरी इत्यादि सदस्य के नाम हैं।।